नकारात्मक वैश्विक रुख के बीच सेंसेक्स, निफ्टी में मामूली बढ़त

Friday, Aug 07, 2020 - 05:38 PM (IST)

मुंबई, सात अगस्त (भाषा) वैश्विक बाजारों के नकारात्मक रुख तथा देश में कोविड-19 के मामलों में लगातार बढ़ोतरी के बीच शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद हुए।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान 37,787.38 अंक के निचले स्तर तक गिरने के बाद अंत में 15.12 अंक या 0.04 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 38,040.57 अंक पर बंद हुआ।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 13.90 अंक या 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,214.05 अंक पर बंद हुआ।
साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 433.68 अंक या 1.15 प्रतिशत और निफ्टी 140.60 अंक या 1.26 प्रतिशत के लाभ में रहा।
सेंसेक्स की कंपनियों में एशियन पेंट्स का शेयर सबसे अधिक 4.4 प्रतिशत चढ़ गया। बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक तथा मारुति के शेयर भी लाभ में रहे।
वहीं दूसरी ओर टाइटन, एचसीएल टेक, इन्फोसिस, सनफार्मा और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 2.65 प्रतिशत तक टूट गए।
महिंद्रा एंड महिंद्रा का जून तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 94 प्रतिशत घटकर 54.64 करोड़ रुपये रहा। कोविड-19 महामारी की वजह से तिमाही के दौरान कंपनी के मुनाफे में गिरावट आई।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के निवासियों के चीनी ऐप वीचैट और टिकटॉक के साथ किसी तरह के लेनदेन पर रोक लगाने संबंधी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। इससे अमेरिका-चीन तनाव और बढ़ेगा।
यह सरकारी आदेश 45 दिन में लागू होगा। चीन ने इसके खिलाफ जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक बाजारों के नकारात्मक रुख तथा देश में कोविड-19 के तेजी से बढ़ते मामलों की वजह से निवेशकों में बेचैनी है।
देश में पहली बार 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 60,000 से अधिक नए मामले सामने आये हैं। देश में कोरोना वायरस संक्रमण का आंकड़ा शुक्रवार को 20 लाख को पार कर गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक 13.78 लाख लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।
दुनियाभर में कोविड-19 संक्रमण का आंकड़ा 1.9 करोड़ से अधिक हो गया है।
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने तथा अन्य अननिश्चितताओं की वजह से बाजार आज स्थिर रुख के साथ बंद हुआ। ज्यादातर वैश्विक संकेतक भी नकारात्मक थे। अमेरिका द्वारा चीन के लोकप्रिय ऐप पर कार्रवाई के बाद एशियाई बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। चीन द्वारा भी जवाबी कार्रवाई की संभावना है।’’
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप 1.44 प्रतिशत तक चढ़ गए। अन्य एशियाई बाजारों में चीन के शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग के हैंगसेंग और जापान के निक्की में गिरावट आई। दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहा। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी नीचे थे।
वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 0.86 प्रतिशत के नुकसान से 44.70 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 74.93 प्रति डॉलर पर लगभग स्थिर बंद हुआ।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising