धारावी में कोविड-19 के आठ और मामले, उपचाररत मरीजों की संख्या 82 हुई

Thursday, Aug 06, 2020 - 09:10 PM (IST)

मुंबई, छह अगस्त (भाषा) मुंबई की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में कोविड-19 के आठ नए मामले सामने आए, जिससे इलाके में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,597 पहुंच गई। नगर निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

बुधवार को इस क्षेत्र में संक्रमण का एक मामला सामने आया था।
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र से अब कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 82 हो गई है।
उन्होंने बताया कि 2,257 मरीज पहले ही संक्रमण से उबर चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।
हालांकि, नगर निकाय ने पिछले महीने से इस क्षेत्र में कोविड-19 से होने वाली मौतों (अगर हुई हो तो) का खुलासा करना बंद कर दिया है।

2.5 वर्ग किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में फैले धारावी को एशिया की सबसे बड़ी झुग्गियों में से एक माना जाता है, जिसकी आबादी साढ़े छह लाख से अधिक है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising