शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे चढ़ा

Thursday, Aug 06, 2020 - 10:49 AM (IST)

मुंबई, छह अगस्त (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की समीक्षा के नतीजों से पहले गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में 16 पैसे की तेजी आई और यह 74.78 के स्तर पर आ गया।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मजबूती के साथ 74.82 के स्तर पर खुला और तेजी दर्शाता हुआ 74.78 पर आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 16 पैसे अधिक है।
रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.94 पर बंद हुआ था।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि निवेशकों का ध्यान आरबीआई की मौद्रिक नीति पर होगा, जिसके नतीजे गुरुवार को आने हैं।
आईएफए ग्लोबल के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक गोयनका ने कहा कि समीक्षा में दरों में 0.25 प्रतिशत कटौती की उम्मीद है। इसके अलावा नीतिगत बयान पर भी सबकी नजर होगी।
कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख और अमेरिकी मुद्रा की कमजोरी ने भी रुपये को समर्थन दिया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising