वर्ष 2020-21 में चीनी उत्पादन बढ़कर 3.05 करोड़ टन रहने का अनुमान: इंडिया रेटिंग

Tuesday, Aug 04, 2020 - 11:19 PM (IST)

मुंबई, चार अगस्त (भाषा) इंडिया रेटिंग्स ने मंगलवार को कहा कि चीनी वर्ष 2020-21 (एसएस- 21) में चीनी उत्पादन बढ़कर 305 लाख टन होने की उम्मीद है।
इंडिया रेटिंग्स ने एक रिपोर्ट में कहा कि पिछले साल के बचे भारी स्टॉक और उत्पादन में अपेक्षित वृद्धि होने के कारण चीनी वर्ष 2021 में घरेलू स्तर पर अधिक आपूर्ति जारी रहने का अनुमान है।
चीनी विपणन सत्र अक्टूबर से सितंबर तक चलता है।
इंडिया रेटिंग ने कहा कि उसे उम्मीद है कि चीनी वर्ष 2021 में चीनी उत्पादन बढ़कर 305 लाख टन हो जाएगा, जिसमें गन्ने के 15 लाख टन का अन्यत्र उपयोग शामिल है।
वहीं चीनी सत्र 2020 में चीनी उत्पादन 272 लाख टन रहने का अनुमान है।
इस बीच, कोविड ​​-19 के प्रकोप के कारण चीनी वर्ष 2020 में मांग में लगभग पांच प्रतिशत की गिरावट आने की भी आशंका है।

रेटिंग एजेंसी ने दूसरी तिमाही के बाद मांग में बढ़ने का अनुमान जताया है जबकि तीसरी और चौथी तिमाही में इसमें कुछ वृद्धि की उम्मीद है। कुल मिलाकर वर्ष 2020- 21 में तीन प्रतिशत गिरावट रहने का अनुमान है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising