डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे नीचे, 75.04 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ

Tuesday, Aug 04, 2020 - 09:05 PM (IST)

मुंबई, चार अगस्त (भाषा) विदेशों में डॉलर के कमजोर होने के बीच रुपये में आरंभिक हानि कुछ कम हो गई तथा अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे की गिरावट दर्शाता 75.04 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में सुबह रुपया 75.13 पर कमजोर खुला। कारोबार के दौरान यह 74.85-75.17 के दायरे में घूमने के बाद अंत में अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले तीन पैसे की गिरावट के साथ प्रति डालर 75.04 पर बंद हुआ। सोमवार को इसका बंद भाव 75.01 था।
बाजार सूत्रों ने कहा कि शेयर बाजार में मजबूती के रुख और विदेशी निधियों का निवेश बढ़ने से रुपये को समर्थन मिला लेकिन एशियाई मुद्रा के कमजोर होने और कोविड-19 के देश में बढ़ते मामलों से रुपये पर दबाव बन गया।

तीस शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 748.31 अंक की तेजी के साथ 37,687.91 अंक पर बंद हुआ।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising