डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे गिरकर 74.84 रुपये पर बंद

punjabkesari.in Saturday, Aug 01, 2020 - 12:25 PM (IST)

मुंबई, 30 जुलाई (भाषा) घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी के रुख और अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बृहस्पतिवार को अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया चार पैसे की गिरावट के साथ 74.84 पर बंद हुआ।
अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में सुबह रुपया 74.84 रुपये प्रति डालर पर खुला तथा कारोबार के दौरान 74.80 से 74.88 रुपये के बीच घट बढ़ के बाद अंत में डॉलर के मुकाबले चार पैसे की गिरावट के साथ 74.84 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। रुपया इससे पहले बुधवार को 74.80 रुपये पर बंद हुआ था।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरें स्थिर रखने का फैसला किया है जिसके बाद रुपये में सुस्ती दिखी। कमजोर घरेलू शेयर बाजार से निवेशकों की धारणा और प्रभावित हुई।

शेयर बाजारों के प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को पूंजी बाजार में 352.62 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की।
उधर अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड कच्चे तेल का वायदा भाव 0.91 प्रतिशत घटकर 43.35 डालर प्रति बैरल पर बोला गया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News