महानगर गैस ने सीएनजी का दाम एक रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ाया

Saturday, Jul 25, 2020 - 03:24 PM (IST)

मुंबई, 25 जुलाई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की गैस कंपनी महानगर गैस लिमिटेड ने संपीड़ित प्राकृतिक गैस (सीएनजी) की कीमत में शनिवार को एक रुपये प्रति किलोग्राम की मामूली बढ़ोतरी करने की घोषणा की।

इस वृद्धि के बाद मुंबई एवं इसके आसपास के इलाकों में सीएनजी की कीमत बढ़कर 48.95 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी है। बढ़ी दरें तत्काल प्रभावी हो गयी हैं।

कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट तथा महामारी की वजह से कम बिक्री से हो रहे नुकसान की आंशिक भरपाई करने के लिये हम आज (शनिवार) से सीएनजी का दाम एक रुपये प्रति किलो बढ़ाने पर बाध्य हुए हैं।’’
हालांकि इस वृद्धि के बाद भी डीजल और पेट्रोल की तुलना में सीएनजी से वाहन चलाना सस्ता बैठेगा। कंपनी ने कहा कि कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद मुंबई व इसके आसपास के इलाकों में पेट्रोल और डीजल की तुलना में सीएनजी से वाहन चलाने पर क्रमश: करीब 60 प्रतिशत और 39 प्रतिशत की बचत होगी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising