कोविड-19: बैंक यूनियनों ने कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा

Sunday, Jul 19, 2020 - 05:29 PM (IST)

मुंबई, 19 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र में बैंक कर्मचारियों ने राज्य की विभिन्न बैंक शाखाओं में नियमित सेनेटाइजेशन और सामाजिक दूरी के मानदंडों के अनुपालन के अभाव को लेकर चिंता जताई है।
उनका कहना है कि इस कारण कोविड-19 के चलते कर्मचारियों की जान जोखिम में है।
बैंक यूनियनों ने राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर स्थानीय अधिकारियों को बैंक कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए निर्देश जारी करने में उनके हस्तक्षेप की मांग की है।

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने पत्र में कहा कि केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के बावजूद राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन बैंक शाखाओं में नियमित सेनेटाइजेशन का अनुपालन नहीं कर रहे हैं।

यूनियन ने कहा कि भीड़ प्रबंधन के लिए बैंक शाखाओं के प्रवेश द्वार पर सुरक्षा गार्ड की तैनाती भी नहीं की जा रही है।
पत्र में कहा गया कि बुनियादी मानकों की अवहेलना के कारण बैंकों से महामारी के फैलने की आशंका बढ़ गई है। इस संबंध में ठाकरे से तत्काल हस्तक्षेप करने का आग्रह किया गया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising