शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे टूटा

punjabkesari.in Friday, Jul 10, 2020 - 10:54 AM (IST)

मुंबई, 10 जुलाई (भाषा) आयातकों और बैंकों द्वारा अमेरिकी डॉलर की मांग के कारण भारतीय रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले 17 पैसे टूटकर 75.16 के स्तर पर आ गया।
रुपया गुरुवार को 74.99 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि प्रमुख प्रतिस्पर्धी मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर में मजबूती के कारण रुपया कमजोर हुआ।
प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा की मजबूती का आंकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 0.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 96.8640 पर था।
इस बीच वैश्विक कच्चे तेल के ब्रेंट वायदा सौदे 0.78 प्रतिशत की गिरावट के साथ 42.02 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुए।

शेयर बाजार के अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को सकल आधार पर 212.77 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News