मुंबई शहरी परिवहन परियोजना के तीसरे चरण के लिए 10,947 करोड़ रुपये के समझौतों पर हस्ताक्षर

Thursday, Jul 09, 2020 - 09:54 PM (IST)

मुंबई, नौ जुलाई (भाषा) मुंबई शहर परिवहन परियोजना (एमयूटीपी) के तीसरे चरण से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं के लिए बृहस्पतिवार को 10,947 करोड़ रुपये के एक सहमति ज्ञापन समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये।

यह समझौता महाराष्ट्र सरकार, राज्य के योजना निकाय मुंबई महानगर क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए), शहरी औद्योगिक विकास महामंडल मर्यादित (सिडको) और मुंबई रेल विकास निगम (एमआरवीसी) के बीच हुआ।

आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में उनके आवास ‘वर्षा’ पर इस समझौते पर हस्ताक्षर किये गये।

तीसरे चरण की परियोजनों में 2,783 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला पनवेल से करजत तक उपनगरीय रेलवे गलियारा, मध्य रेलवे क्षेत्र में 476 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाला ऐरोली और कालवा ऊपरगामी नया उपनगरीय गलियारा, पश्चिमी रेलवे क्षेत्र में 3,578 करोड़ रुपये की लागत वाला विरार-दहानू गलियारे को चार लाइन का बनाना प्रमुख तौर पर शामिल है।

एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक भी इन परियोजनाओं के लिए 3,500 करोड़ रुपये का ऋण उपलब्ध कराएगा। इस संबंध में एक समझौते पर इसी महीने हस्ताक्षर किए जाने हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising