मास्टर कार्ड कोविड-19 संकट के बीच छोटे कारोबारियों की मदद के लिए 250 करोड़ रुपये निवेश करेगी

punjabkesari.in Thursday, Jul 09, 2020 - 08:16 PM (IST)

मुंबई, नौ जुलाई (भाषा) कार्ड से भुगतान की सेवा देने वाली वैश्विक कंपनी मास्टरकार्ड कोविड-19 संकट के बीच देश में छोटे कारोबारियों की मदद के लिये 250 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

कंपनी के दक्षिण एशियाई कारोबार के अध्यक्ष पी सिंह ने कहा कि यह निवेश कंपनी के 2025 तक प्रतिबद्ध एक अरब डॉलर के निवेश के अतिरिक्त होगा। इसका पूरा ध्यान छोटे कारोबारियों को डिजिटल बनाने में मदद करने, ऋण तक आसान पहुंच बनाने और महिला उद्यमियों की सहायता करने पर होगा।

उन्होंने कहा कि यह कंपनी की कोविड-19 संकट को देखते हुए दुनियाभर में किए जाने वाले 25 करोड़ डॉलर (लगभग 1,875 करोड़ रुपये) के निवेश का हिस्सा है।

सिंह ने कहा कि कंपनी ने देशभर में एक करोड़ दुकानदारों को डिजिटल भुगतान स्वीकार करने की सुविधा से सुसज्जित करने का लक्ष्य तय किया है। यह छोटे दुकानदारों को ऋण की आसान पहुंच उपलब्ध कराने में मददगार होगा। महिला उद्यमियों को भी इससे अपना कारोबार बढ़ाने में दद मिलेगी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News