रुपया 25 पैसे की गिरावट के साथ 74.93 रुपये प़्रति डॉलर पर बंद हुआ

punjabkesari.in Tuesday, Jul 07, 2020 - 10:37 PM (IST)

मुंबई, सात जुलाई (भाषा) विदेशी बाजारों में डॉलर में तेजी तथा विदेशी बैंकों की डॉलर लिवाली से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 25 पैसे की पर्याप्त गिरावट के साथ 74.93 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

बाजार सूत्रों ने कहा कि कच्चेतेल की घटती कीमतें तथा विदेशी निधियों का निवेश बढ़ने से रुपये को समर्थन मिला लेकिन डॉलर के मजबूत होने तथा कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामले से रुपये की गिरावट पर अंकुश लग गया।

अन्तरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 74.74 पर कमजोर खुला और कारोबार के दौरान 74.97 तक गिरने के बाद अंत में अपने पिछले बंद भाव की तुलना में 25 पैसे की हानि दर्शाता 74.93 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

सोमवार को रुपया 74.68 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। रुपये में लगातार दूसरे दिन गिरावट रही।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 187.24 अंक अथवा 0.51 प्रतिशत की तेजी दर्शाता 36,674.52 अंक पर बंद हुआ।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News