गणेश उत्सव को सादगी से मनांएः मुंबई महापौर

punjabkesari.in Tuesday, Jul 07, 2020 - 07:52 PM (IST)

मुंबई, सात जुलाई (भाषा) कोरोना वायरस संकट के बीच मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर ने आगामी गणेश उत्सव को सादगी से मनाने की जरूरत बताई।
आयोजक मंडलों से अपनी अपील में पेडनेकर ने मंगलवार को कहा कि उत्सव को ''आरोग्य उत्सव'' के तौर पर मनाएं ।
महापौर ने ''आरोग्य उत्सव'' की तैयारियों का जायज़ा लेते हुए यह अपील की। मशहूर लालबागचा राजा सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल ने ''आरोग्य उत्सव'' की घोषणा की है।

मंडल ने कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए उत्सव को पारंपरिक तरीके से मनाने से इनकार किया है। यह उत्सव 22 अगस्त से शुरू होगा।
यह मंडल 10 दिन के उत्सव के दौरान नगर निकाय के साथ मिलकर रक्त दान शिविर और प्लाज़्मा दान कार्यक्रम का आयोजन करेगा।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News