कोविड-19 : मुंबई में संख्या 80 हजार के पार, अभी तक 4,686 लोग की मौत

Thursday, Jul 02, 2020 - 10:00 PM (IST)

मुंबई, दो जुलाई (भाषा) मुंबई में बृहस्पतिवार तक कुल 80 हजार 262 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं जबकि इस संक्रमण से 4,686 लोग की मौत हुई।

बृहन्न मुंबई महानगरपालिका ने बताया कि शहर में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,554 नए मामले सामने आए हैं जबकि 57 और लोग की संक्रमण से मौत हुई है।

आज लगातार दूसरा दिन है जब देश की औद्योगिक राजधानी में 1500 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।

बीएमसी ने बताया कि 5,903 मरीज पिछले 24 घंटे में संक्रमण मुक्त होकर अस्पताल से घर लौटे हैं।

मुंबई में फिलहाल 24,882 लोगों का इलाज चल रहा है और 798 नए संदिग्ध मामले हैं।

वहीं मुंबई के धारावी इलाके में कोविड-19 के 19 नए मामले आने के साथ ही संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,301 हो गई है।

धारावी में महज 551 लोगों का इलाज चल रहा है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising