महाराष्ट्र में 4,938 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित, उनमें से 60 की मौत

Wednesday, Jul 01, 2020 - 09:21 PM (IST)

मुंबई, एक जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बुधवार को कहा कि अब तक राज्य के 4,938 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और उनमें से 60 कर्मियों की मौत हो गयी है।

उन्होंने कहा कि 60 मृतकों में से 38 मुंबई पुलिस से थे।

गृह मंत्री ने एक बयान में कहा कि 4,938 संक्रमित पुलिसकर्मियों में से 3,813 बीमारी से उबर चुके हैं जबकि 1,000 से अधिक कर्मियों का अभी इलाज चल रहा है।

बयान के अनुसार, लॉकडाउन लागू होने के बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (लोक सेवक के आदेश देने की अवज्ञा) के तहत दर्ज मामलों की संख्या बढ़कर 1,39,702 हो गयी है।
इस दौरान लॉकडाउन दिशानिर्देशों के उल्लंघन के आरोप में 29,298 लोगों को गिरफ्तार किया गया वहीं 85,780 वाहनों को जब्त किया गया।

देशमुख ने कहा कि पुलिसकर्मियों पर हमले की 290 घटनाएं हुयीं जबकि 860 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

गृह मंत्री ने कहा कि पुलिस विभाग ने लॉकडाउन अवधि के दौरान आवश्यक सेवाओं के लिए 5,36,324 पास जारी किए हैं वहीं जुर्माने के रूप में 9,52,52,661 रुपये एकत्र किए गए हैं।

देशमुख ने कहा कि राज्य सरकार 10 राहत शिविर चला रही है जहां प्रवासी मजदूरों को भोजन और अन्य जरूरी सामान मुहैया कराए गए हैं।

अवैध परिवहन को लेकर कुल 1,335 मामले दर्ज किए गए हैं।

भाषा अविनाश मनीषा मनीषा 0107 2125 मुंबई जसजस आवश्यक .जैसलमेर प्रादे 141 राजस्थान कार शादी से लौटते समय कार पलटी, तीन लोग की मौत जैसलमेर, एक जुलाई (भाषा) राजस्थान के जैसलमेर जिले के मोहनगढ थाना क्षेत्र में बुधवार को शादी के बाद लौटते समय कार के पलट जाने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दूल्हा दुल्हन सहित चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि चुंधी गांव से शादी के बाद दूल्हा दुल्हन सहित सात लोग एक इनोवा कार में सवार होकर बोआ गांव लौट रहे थे। टायर फट जाने से कार पलट गई जिससे उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूल्हा दुल्हन सहित चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।

उन्होंने बताया कि घायलों को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising