मुंबई में कोविड-19 के 903 नए मामले, 93 और मरीजों की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jun 30, 2020 - 11:32 PM (IST)

मुंबई, 30 जून (भाषा) मुंबई में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 903 नए मामले सामने आए, जिसके साथ यहां संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 77,197 हो गई।
बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 के 93 और मरीजों की मौत हो जाने से इस घातक वायरस से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,554 हो गयी है।
जान गंवाने वाले 93 लोगों में 36 लोगों की मौत पिछले 24 घंटों में हो गई और बाकी 54 लोगों की मौत पहले ही हो चुकी थी लेकिन उनकी गणना मंगलवार को हुई।
बीएमसी ने बताया कि सोमवार को 625 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। शहर में अब तक 44,170 मरीज इस रोग से ठीक हो चुके हैं।

मुंबई में 28,473 मरीजों का इलाज चल रहा हैं, जबकि 818 नए संदिग्ध मरीजों को अस्पतालों में भर्ती किया गया है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News