‘महाराष्ट्र कृषि सप्ताह’ एक जुलाई से शुरु होगा

Tuesday, Jun 30, 2020 - 09:54 PM (IST)

मुंबई, 30 जून (भाषा) महाराष्ट्र के कृषि मंत्री दादा भूसे बुधवार को एक सप्ताह का कार्यक्रम शुरू करेंगे, जिसका उद्देश्य किसानों को फसल उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए कृषि क्षेत्र में इस्तेमाल की जा रही आधुनिक तकनीकों के बारे में जानकारी देना है।
एक सरकारी बयान के अनुसार,भूसे, पूर्व मुख्यमंत्री वसंतराव नाइक की जयंती के उपलक्ष्य में, नासिक जिले के त्र्यंबकेश्वर में सापते और कोने गांवों में ‘कृषि संजीनवी सप्ताह’ की शुरुआत करने के लिए वहां के खेतों पर जायेंगे।
महाराष्ट्र में एक जुलाई को ''कृषि दिन'' के रूप में मनाया जाता है।
बयान में कहा गया है कि सप्ताह भर के कार्यक्रम में फसलों की गुणवत्ता और उत्पादकता बढ़ाने और किसानों की आय बढ़ाने की बातों पर जोर दिया जायेगा।
इसमें में कहा गया है कि भूसे ने कृषि विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों और वैज्ञानिकों को किसानों तक पहुंचने और उनके साथ कृषि विश्वविद्यालयों और केंद्रीय अनुसंधान संस्थानों द्वारा विकसित नवीनतम तकनीकों को साझा करने का निर्देश दिया है।
सप्ताह के दौरान, कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों को भी सम्मानित किया जाएगा।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising