आदित्य ठाकरे ने वंदे भारत उड़ानों को लेकर केन्द्र से समन्वय का अनुरोध किया

punjabkesari.in Tuesday, Jun 30, 2020 - 03:59 PM (IST)

मुंबई, 30 जून (भाषा) महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा है कि नागर विमानन मंत्रालय को वंदे भारत अभियान में राज्य सरकारों के साथ समन्वय स्थापित करना चाहिये ताकि दुनियाभर में फंसे भारतीयों को प्रभावी ढंग से स्वदेश लाया जा सके।

ठाकरे ने 29 जून को नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को लिखे पत्र में कहा कि स्वदेश लौटे अधिकतर लोग संबंधित राज्य सरकारों के संपर्क में है।

ठाकरे ने कहा कि उन्होंने इससे पहले विदेश मंत्रालय और एयर इंडिया के प्रबंध निदेशक को भेजे गए पत्र में मध्य पूर्व, ऑस्ट्रेलिया और रूस समेत अन्य देशों के लिये उड़ानों का अनुरोध किया था।

मंत्री ने कहा, ''''हालांकि कुछ उड़ानों का प्रबंध किया गया, लेकिन ऐसी और उडा़नों की जरूरत है।''''
वंदे भारत अभियान-4 का कार्यक्रम राज्य सरकार को सुपुर्द कर दिया गया है।
ठाकरे ने कहा, ''''मध्य पूर्व में फंसे लोगों और राज्य सरकार के बार-बार अनुरोध के बावजूद मध्य पूर्व से महाराष्ट्र के लिये कोई उड़ान नहीं है।''''
वंदे भारत अभियान के चौथे चरण के तहत सभी 21 उड़ानें छह देशों के सात शहरों से होंगी, जिसमें महाराष्ट्र के अधिक निवासी नहीं होंगे।

मंत्री ने कहा, ''''हम चाहते हैं कि इस मुद्दे का समाधान निकाला जाए। महाराष्ट्र के साथ अन्याय हुआ है। हर राज्य को अपने लोगों को वापस लाना चाहिये, लेकिन यह समान रूप से और उचित तरीके से होना चाहिए। "
केन्द्र सरकार ने विदेश में फंसे भारतीयों को स्वेदश लाने के लिये छह मई को वंदे भारत अभियान शुरू किया था।

कोरोना वायरस महामारी के चलते भारत में अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाएं 23 मार्च से बंद हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News