महाराष्ट्र वायरस डब्बवाला मौत

Thursday, Jun 25, 2020 - 05:24 PM (IST)

कोरोना वायरस ने मुंबई के डब्बावाला की जान ली मुंबई, 25 जून (भाषा) कोरोना वायरस के कारण मुंबई में 39 वर्षीय डब्बावाला की मौत हो गई।

मुंबई डब्बावाला एसोसिएशन के प्रमुख सुभाष तालेकर ने पीटीआई-भाषा को बृहस्पतिवार को बताया कि उन्होंने बुधवार शाम को संक्रमण के कारण मुंबई के नायर अस्पताल में दम तोड़ा।
उन्होंने ने बताया, " वह मलाड के रहने वाले थे, जहां कोरोना वायरस के मामले तेज़ी से बढ़े हैं। उनके परिवार में पत्नी और पांच साल का बेटा है। "
तालेकर ने कहा कि उनकी पत्नी फिलहाल पृथक-वास में हैं।
कोरोना वायरस के कारण लागू किए गए लॉकडाउन की वजह से शहर को डब्बावालों का व्यवसाय बुरी तरह से प्रभावित हुआ है, क्योंकि वे रोजाना लाखों ग्राहकों पर निर्भर करते हैं।
उन्होंने कहा कि चार महीनों से डब्बावाले आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं। उनके पास गुजर-बसर करने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं हैं।

तालेकर ने कहा, " मैं सरकार से इस समुदाय की मदद करने का आग्रह करता हूं। "

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising