रुपया 37 पैसे की मजबूती के साथ 75.66 रुपये प्रति डालर पर बंद

punjabkesari.in Tuesday, Jun 23, 2020 - 03:21 PM (IST)

मुंबई, 23 जून (भाषा) रुपया मंगलवार को आरंभिक आंकड़ों के हिसाब से डॉलर के मुकाबले 37 पैसे सुधरकर 75.66 पर बंद हुआ। विदेशी पूंजी के लगातार निवेश और घरेलू शेयर बाजारों के ऊंचे रुख से रुपये को समर्थन मिला।

मुद्रा कारोबारियों के अनुसार अन्य वैश्विक मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के अस्थिर रहने से भी भारतीय मुद्रा को समर्थन मिला।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 75.86 के मजबूत रुख के साथ खुला। कारोबार के दौरान इसने 75.65 के उच्चतम और 75.89 के निचले स्तर को छुआ।

अंत में कारोबार समाप्ति पर यह पिछले बंद के मुकाबले 37 पैसे की मजबूती के साथ 75.66 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 76.03 पर बंद हुआ था।

घरेलू शेयर बाजारों में सेंसेक्स 397.86 अंक की बढ़त के साथ 35,309.18 अंक पर और निफ्टी 122.60 अंक की तेजी के साथ 10,433.80 अंक पर कारोबार कर रहा है।

आरंभिक आंकड़ों के अनुसार सोमवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 424.21 करोड़ रुपये की लिवाली की।

इस बीच वैश्विक बाजार में ब्रेंट कच्चा तेल का भाव 0.67 प्रतिशत चढ़कर 43.37 डॉलर प्रति बैरल रहा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News