आईएलएफ के मुख्य परिचालन अधिकारी शिवरमन का इस्तीफा

Thursday, Jun 04, 2020 - 05:46 PM (IST)

मुंबई, चार जून (भाषा) संकट से घिरी इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेस (आईएलएफएस) की परिसंपत्तियों के मौद्रीकरण प्रयासों का लगभग डेढ़ साल तक नेतृत्व करने के बाद एन. शिवरमन ने कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) पद से इस्तीफा दे दिया है।

एलएंडटी समूह से लंबे समय तक जुड़े रहे शिवरमन को नवंबर 2018 में आईएलएफएस का सीओओ बनाया गया था। वह अवसंरवचना निवेश न्यास कार्यक्रम (इन्विट) के भी प्रमुख हैं।

सूत्रों ने जानकारी दी कि वह फिलहाल 31 जुलाई 2020 तक अपने पद पर बने रहेंगे।

शिवरमन के इस्तीफे के बाद उदय कोटक के नेतृत्व वाले कंपनी के निदेशक मंडल ने कंपनी के शीर्ष प्रबंधन में फेरबदल करने का निर्णय किया है।

अब कंपनी के संपत्ति मौद्रीकरण और इन्विट कार्यक्रम की जिम्मेदारी तीन अन्य वरिष्ठ अधिकारी अश्विनी कुमार, दिलीप भाटिया और कौशिक मोदक संभालेंगे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising