अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे टूटा

Thursday, Jun 04, 2020 - 03:04 PM (IST)

मुंबई, चार जून (भाषा) अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया बृहस्पतिवार को 10 पैसे टूटकर 75.57 (अस्थायी) पर बंद हुआ। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने और घरेलू शेयर बाजार में कमजोर रुख का असर निवेशकों की धारणा पर पड़ा।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार सतत विदेशी पूंजी प्रवाह और कारोबारी गतिविधियां पटरी पर आने से रुपये को बल मिला। लेकिन अमेरिका-चीन के बीच व्यापार विवाद की चिंता का प्रतिकूल प्रभाव घरेलू मुद्रा पर पड़ा।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया गिरावट के साथ 75.62 पर खुला। बाद में इसमें कुछ सुधार आया और अंत में यह 10 पैसे की गिरावट के साथ 75.57 पर बंद हुआ।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले बुधवार को रुपया 75.47 पर बंद हुआ था।

कारोबार के दौरान रुपया ऊंचे में 75.38 और नीचे में 75.62 तक गया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising