कास्टिंग निर्देशक कृष कपूर का 28 वर्ष की आयु में निधन

Thursday, Jun 04, 2020 - 12:50 AM (IST)

मुंबई, तीन जून (भाषा) महेश भट्ट की फिल्म ''''जलेबी'''' और कृति खरबंदा अभिनीत ''''वीरे दि वेडिंग'''' जैसी फिल्मों के कास्टिंग निर्देशक के तौर पर काम कर चुके कृष कपूर का ब्रेन हैमरेज के चलते 28 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके परिवार ने यह जानकारी दी।

इससे पहले अटकलें थीं कि कपूर का निधन सड़क दुर्घटना में हुआ, लेकिन उनके मामा सुनील भल्ला ने इन खबरों को खारिज करते हुए कहा कि कपूर को यहां उपनगरीय मीरा रोड में अपने घर पर ब्रेन हैमरेज हुआ और वह बेहोश हो गए।

भल्ला के अनुसार कपूर ने 31 मई के अंतिम सांस ली।

भल्ला ने बुधवार को ''पीटीआई-भाषा''
को बताया, ''''उन्हें कोई बीमारी नहीं थी। वह स्वस्थ और पूरी तरह ठीक थे। 31 मई को वह गिर गए और खून बहना शुरू हो गया। ब्रेन हैमरेज के चलते उनकी मौत हो गई। ''''
कपूर के परिवार में मां, पत्नी और सात साल की बच्ची है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising