शुरुआती कारोबार में रुपया 19 पैसे टूटकर 75.90 के स्तर पर आया

Thursday, May 28, 2020 - 02:17 PM (IST)

मुंबई, 28 मई (भाषा) रुपया गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 19 पैसे टूटकर 75.90 के स्तर पर आ गया। इस दौरान एशियाई मुद्राओं के कमजोर होने और अमेरिका तथा चीन के बीच तनाव बढ़ने से रुपये पर दबाव बना।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक शुरुआत के बावजूद अमेरिका-चीन के बीच तनाव बढ़ने से रुपये में गिरावट आई।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 75.90 पर खुला, जो पिछले बंद के मुकाबले 19 पैसे नीचे था।

रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 75.71 पर बंद हुआ था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising