अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 29 पैसे मजबूत

Tuesday, May 26, 2020 - 06:33 PM (IST)

मुंबई, 26 मई (भाषा) अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया मंगलवार को 29 पैसे मजबूत होकर 75.66 पर बंद हुआ। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर होने और कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये जारी ‘लॉकडाउन’ में ढील बढ़ने से वृद्धि को गति मिलने की उम्मीद से रुपये में तेजी आयी।

अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया सुधार के साथ प्रति डालर 75.69 पर खुला और कारोबार के दौरान मजबूत बना रहा। अंत में यह पिछले बंद भाव के मुकाबले 29 पैसे मजबूत होकर 75.66 पर बंद हुआ।
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को 75.95 पर बंद हुआ था।

मु्द्रा बाजार सोमवार को ईद-उल-फितर के अवसर पर बंद था।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर होने और दुनिया भर में ‘लॉकडाउन’ में ढील बढ़ाये जाने से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई और स्थानीय मुद्रा को मजबूती मिली।

शेयर बाजार के अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता रहे और उन्होंने शुक्रवार को 1,353.90 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सलाह प्रमुख देवर्ष वकील ने कहा कि अर्थव्यवस्था को दोबारा खोलने की उम्मीद में निवेशकों की भावनाएं मबजूत हुईं, जिससे रुपया मजबूत हुआ।

उन्होंने बताया कि विदेश में डॉलर के कमजोर होने से मंगलवार के कारोबार में रुपये को अतिरिक्त मजबूती मिली।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising