अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे मजबूत

Thursday, May 21, 2020 - 11:19 AM (IST)

मुंबई, 21 मार्च (भाषा) रुपया गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 13 पैसे बढ़कर 75.67 के स्तर पर पहुंच गया।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक शुरुआत ने स्थानीय मुद्रा को बल दिया, हालांकि विदेशी निवेशकों की बिकवाली और कोरोना वायरस महामारी की चिंता के चलते रुपये पर दबाव भी बना हुआ है।
अंतरबैंक विदेशी मु्द्रा बाजार में रुपया 75.70 पर खुला और फिर बढ़त दर्शाता हुआ 75.67 के स्तर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 13 पैसे मजबूत है।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार को 75.80 पर बंद हुआ था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising