भारतीय कंपनियों का विदेशी बाजारों में निवेश अप्रैल में 62 प्रतिशत घटकर 97.6 करोड़ डॉलर पर

punjabkesari.in Wednesday, May 20, 2020 - 11:42 PM (IST)

मुंबई, 20 मई (भाषा) भारतीय कंपनियों की ओर से विदेशों में किया गया प्रत्यक्ष निवेश यानी ओडीआई अप्रैल में 62 प्रतिशत घटकर 97.61 करोड़ डॉलर रह गया। रिजर्व बैंक के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।
कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन के चलते भारतीय कंपनियों के ओडीआई में गिरावट आई है। अप्रैल, 2019 में भारतीय कंपनियों ने अपने संयुक्त उद्यमों-पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगियों में 2.56 अरब डॉलर का निवेश किया था। मार्च, 2020 में भारतीय कंपनियों ने अपने विदेशी कारोबार में 2.70 अरब डॉलर का निवेश किया था।
आंकड़ों से पता चलता है कि भारतीय कंपनियों द्वारा अप्रैल में किए गए विदेशी निवेश में से 58.64 करोड़ डॉलर ऋण के रूप में, 23.08 करोड़ डॉलर इक्विटी के रूप में और 15.89 करोड़ डॉलर गारंटी के रूप में निवेश किए गए।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News