फिल्मों की लंबित शूटिंग शुरु करने के लिए योजना तैयार करे फिल्म उद्योग: मुख्यमंत्री

Wednesday, May 20, 2020 - 09:30 PM (IST)

मुंबई, 20 मई (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को फिल्म उद्योग से जुड़े निर्माताओं से लॉकडाउन के दौरान सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए सीमित कार्यबल के साथ लंबित शूटिंग शुरु करने के लिए योजना तैयार करने को कहा।

हालांकि, ठाकरे ने सिनेमाघरों को फिर से खोलने पर कोई फैसला नहीं लिया।
कोरोना वायरस महामारी के कारण मध्य मार्च से ही फिल्मों की शूटिंग और अन्य निर्माण कार्यों को रोक दिया गया था।

ठाकरे ने मनोरंजन उद्योग ‍विशेषकर मराठी सिनेमा के प्रतिनिधियों के एक प्रतिनिधिमंडल से कहा, ‘‘सरकार टेलीविजन और फिल्म शूटिंग और पोस्ट-प्रोडक्शन के कार्यों को सामाजिक दूरी के मानदंडों का पालन करते हुए सीमित कार्यबल के साथ फिर से शुरु करने की योजना पर विचार करेगी।’’
प्रतिनिधिमंडल की प्रमुख मांगों में सिंगल-स्क्रीन सिनेमाघरों को खोलना, कमजोर संगीत रचनाकारों की मदद करना और फिल्म निर्माण पर जीएसटी माफ करना शामिल था।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising