आरबीआई ने बैंकिंग लेनदेन के लिए डिजिटल माध्यम के इस्तेमाल पर दिया जोर

punjabkesari.in Wednesday, May 20, 2020 - 06:45 PM (IST)

मुंबई, 20 मई (भाषा) देश में चौथे दौर का लॉकडाउन लागू होने के साथ ही भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बुधवार को बैंकिंग लेनदेन के लिए डिजिटल माध्यम के इस्तेमाल पर जोर दिया।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की थी।
लॉकडाउन के दौरान डिजिटल भुगतान का इस्तेमाल अधिक महत्वपूर्ण हो गया है।
केंद्रीय बैंक ने इस संबंध में सोशल मीडिया पर शुरू किए गए एक अभियान में कहा कि डिजिटल भुगतान माध्यमों के जरिए बैंकिंग लेनदेन आसान है।
आरबीआई ने अभियान में कहा कि सुरक्षित डिजिटल लेनदेन घऱ से किया जा सकता है। आरबीआई ने हालांकि ग्राहकों को डिजिटल लेनदेन के दौरान सावधान रहने की सलाह भी दी है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News