आईएफएससी बैंक यूनिट अपने सभी ओटीसी सौदों की एक जून से सीसीआईएल को देंगे जानकारी

Tuesday, May 19, 2020 - 07:09 PM (IST)

मुंबई, 19 मई (भाषा) आईएफएससी स्थित बैंक ओवर-दि- काउंटर (ओटीसी) विदेशी मुद्रा, ब्याज दर और रिण के वायदा एवं विकल्प सौदों के बारे में पूरी जानकारी एक जून 2020 से सीसीआईएल के रिपोर्टिंग प्लेटफार्म पर उपलब्ध करायेंगे।
रिजर्व बैंक की एक अधिसूचना के मुताबिक ओटीसी में बैंकों के बीच अथवा ग्राहकों के साथ होने वाली विदेशी मुद्रा, ब्याज दर और रिण डेरिवेटिव सौदों कीपूरी जानकारी सीसीआईएल के व्यापार रिपोर्टिंग प्लेटफार्म पर दी जायेगी।
ओटीसी सौदे बिना किसी एक्सचेंज के सीधे दो पार्टियों के बीच होते हैं।
रिजर्व बैंक के जारी सर्कुलर में कहा गया है कि बैंकों की आईएफएसी बैंकिंग इकाई (आईबीयू) और क्लियरिंग कार्पोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड के बीच (सीसीआईएल) इस मुद्दे पर आगे और विचार विमर्श किया गया। इसके बाद यह तय किया गया कि आईबीयू इस प्रकार के सभी सौदों के बारे में चाहे वह बैंकों के बीच हों अथवा बैंक ओर ग्राहकों के बीच हों, सीसीआईएल के रिपोर्टिंग प्लेटफार्म पर इसकी जानकारी देंगे। यह काम एक जून 2020 से शुरू हो जायेगा।

इसके साथ ही आंकड़ों की पूर्णता के लिये एक बारगी उपाय के तौर पर 31 मई 2020 को पूरी हुई और बकाया सौदों की जानकारी को भी 31 जुलाई 2020 तक उपलब्ध कराना होगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising