गौतम गंभीर ने एफवाईआई हेल्थ में किया निवेश

Tuesday, May 19, 2020 - 04:07 PM (IST)

मुंबई, 19 मई (भाषा) पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने सामुदायिक स्वास्थ्य निगरानी मंच ‘एफवाईआई हेल्थ’ में निवेश किया है। यह मंच कई प्रक्रियाओं के माध्यम से लोगों के स्वास्थ्य की निगरानी करता है। साथ ही कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए लोगों के संपर्क पर भी नजर रखता है।

कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि वह कार्यालयों और कारोबारों के लिए सुरक्षित माहौल तैयार करने के लिए एक प्रणाली विकसित कर रही है। यह प्रणाली रोजाना कर्मचारियों, नियोक्ता और आगंतुकों के स्वास्थ्य की निगरानी और उनके संपर्क में आने वाले लोगों पर नजर रखने के काम आएगा।

स्टार्टअप कंपनी की यह एप ब्लूटूथ तकनीक पर आधारित संपर्कों का पता लगाने की प्रणाली पर काम करती है।

कंपनी ने बयान में कहा कि गंभीर का निवेश उनकी समुदाय की मदद करने की इच्छा के अनुरूप है।

हालांकि, उन्होंने कंपनी में कितना निवेश किया है इसकी जानकारी साझा नहीं की गयी है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising