कोरोना वायरस: पिडिलाइट ने 25 करोड़, शार्प ने दिया पांच लाख रुपये का दान

Monday, Apr 13, 2020 - 05:19 PM (IST)

मुंबई, 13 अप्रैल (भाषा) फेविकोल ब्रांड एधेसिव उत्पादों का कारोबार करने वाली पिडिलाइट इंडस्ट्रीज कोरोना वायरस संकट के राहत उपायों के लिए 25 करोड़ रुपये का योगदान करने की घोषणा की है। कंपनी ने सोमवार को कहा कि यह दान वह केंद्र और राज्य के विभिन्न आपदा राहत कोषों में दान करेगी।

कंपनी के प्रबंध निदेशक भरत पुरी ने कहा, ‘‘इस महामारी से निपटने के लिए हम अपनी सरकार के प्रयासों ओर देश के लोगों के साथ खड़े हैं।’’
इसी बीच दिल्ली से जारी समाचार के मुताबिक उपभोक्ता उत्पाद बनाने वाली जापानी कंपनी शार्प ने आकस्मिक स्थितियों के लिए प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष (पीएम-केयर्स) में पांच लाख रुपये दान करने की घोषणा की।

पीएम-केयर्स कोष का गठन कोरोना वायरस जैसी आपदाओं से निपटने में लोगों को राहत पहुंचाने के लिए किया गया है।

इसके अलावा कंपनी ने हरियाणा और पंचकुला के सरकारी अस्पतालों में 24 एयर प्यूरीफायर दिए हैं।

इस मौके पर कंपनी के भारतीय परिचालन के प्रबंध निदेशक शिंजी मिनाटोगावा ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के आह्वान पर वह यह मदद भेज रही है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising