महाराष्ट्र लॉकडाउन: यदि लोगों को भोजन नहीं मिलेगा तो अराजकता फैलेगी: भुजबल

Tuesday, Apr 07, 2020 - 10:45 PM (IST)

मुंबई, सात अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान यदि लोगों को भोजन नहीं मिलेगा तो अराजकता फैलेगी।

उन्होंने सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के कर्मचारियों और उचित मूल्य की दुकानों (राशन की दुकानों) के मालिकों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि पात्र लाभार्थियों को खाद्यान्न मिले।

राज्य के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री भुजबल ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि खाद्यान्नों की जमाखोरी और कालाबाजारी ना हो।

उन्होंने लॉकडाउन के दौरान अपने जीवन को जोखिम में डालकर लोगों की मदद में लगे उनके विभाग के अधिकारियों, उचित मूल्य की दुकानों के मालिकों, चिकित्सकों, पुलिस, किसानों और आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराने वाले अन्य लोगों की प्रशंसा की।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising