हनुमान जयंती एवं शबे बारात के मौके पर घर से बाहर नहीं निकलें : अजित
punjabkesari.in Tuesday, Apr 07, 2020 - 03:47 PM (IST)

मुंबई, सात अप्रैल (भाषा) हनुमान जयंती से एक दिन पहले लोकप्रिय धर्म ग्रंथ रामायण के एक कार्यक्रम का हवाला देते हुए महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने मंगलवार को लोगों से कहा कि वह अपने घरों से बाहर नहीं निकलें बल्कि कोरोना वायरस के प्रसार से बचने के लिए घरों में ही रहें ।
पवार ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से भी अपील की कि वह बुधवार को घरों में ही नमाज अदा कर शबे बारात मनायें ।
पवार के हवाले से सरकारी बयान में कहा गया है, आज लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए किसी को भी (घर से बाहर निकल कर) पहाड़ पर चढने की आवश्यकता नहीं है । इसके बदले हनुमान जयंती के मौके पर उन्हें अपने घर में ही रहना चाहिए ताकि कोरोना वायरस के फैलाव को रोका जा सके ।
महाकाव्य रामायण के प्रसंग के अनुसार, जब भगवान राम के अनुज लक्ष्मण को रावण के पुत्र मेघनाद ने शक्ति बाण मारा था, तो घायल लक्ष्मण को जीवनदायी दवा देने के लिए हनुमान को संजीवनी बूटी लाने के लिए कहा गया था ।
संजीवनी की पहचान कर पाने में असमर्थ हनुमान समूचे पवर्त को ही उठा ले आये थे ।
विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर लोगों को शुभकामनायें देते हुए पवार ने कहा कि अगली सूचना तक लोगों को अपने घरों में ही रह कर अपने त्यौहार मनाना चाहिये ।
यह देखते हुए कि सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कुछ क्षेत्रों को सील कर दिया है,पवार ने कहा कि इसका उल्लंघन करने वालों को जेल भेजा जाएगा ।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
पवार ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से भी अपील की कि वह बुधवार को घरों में ही नमाज अदा कर शबे बारात मनायें ।
पवार के हवाले से सरकारी बयान में कहा गया है, आज लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए किसी को भी (घर से बाहर निकल कर) पहाड़ पर चढने की आवश्यकता नहीं है । इसके बदले हनुमान जयंती के मौके पर उन्हें अपने घर में ही रहना चाहिए ताकि कोरोना वायरस के फैलाव को रोका जा सके ।
महाकाव्य रामायण के प्रसंग के अनुसार, जब भगवान राम के अनुज लक्ष्मण को रावण के पुत्र मेघनाद ने शक्ति बाण मारा था, तो घायल लक्ष्मण को जीवनदायी दवा देने के लिए हनुमान को संजीवनी बूटी लाने के लिए कहा गया था ।
संजीवनी की पहचान कर पाने में असमर्थ हनुमान समूचे पवर्त को ही उठा ले आये थे ।
विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर लोगों को शुभकामनायें देते हुए पवार ने कहा कि अगली सूचना तक लोगों को अपने घरों में ही रह कर अपने त्यौहार मनाना चाहिये ।
यह देखते हुए कि सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कुछ क्षेत्रों को सील कर दिया है,पवार ने कहा कि इसका उल्लंघन करने वालों को जेल भेजा जाएगा ।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।