इंडियन ओवरसीज बैंक करेगा पीएम-केयर्स के लिए दान का संग्रहण

Saturday, Apr 04, 2020 - 08:03 PM (IST)

मुंबई, चार अप्रैल (भाषा) सरकार ने इंडियन ओवरसीज बैंक को भी प्रधानमंत्री केयर्स कोष के लिए मिलने वाले दान को संग्रह करने के लिए नामित किया है।

सरकार ने पीएम-केयर्स कोष की स्थापना कोरोना वायरस से निपटने के लिए धन जुटाने के लिए की है।

बैंक ने शनिवार को एक बयान में कहा, ‘‘सरकार ने उसे कोष के लिए धन संग्रह करने के लिए नामित किया है। यह कोष कोरोना वायरस संकट में राहत कार्यों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। संग्रह होने वाली राशि पीएम-केयर्स कोष को दी जाएगी।’’
इसके लिए लोग पीएम-केयर्स कोष के नाम से डिमांड ड्राफ्ट, चेक, आईएमपीएस, एनईएफटी और आरटीजीएस के माध्यम से दान कर सकते हैं। लोग इंडियन ओवरसीज बैंक के विशेष बचत खाते में भी इस राशि को इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली से जमा करा सकते हैं।

कोष के लिए दिए जाने वाले दान को आयकर कानून की धारा 80जी के तहत 100 प्रतिशत की छूट मिलेगी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising