संपत्ति गुणवत्ता पर चिंता को लेकर मूडीज ने भारतीय बैंकों का परिदृश्य घटाया

Friday, Apr 03, 2020 - 10:05 PM (IST)

मुंबई, तीन अप्रैल (भाषा) वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर सर्विस ने संपत्ति की गुणवत्ता को लेकर कई भारतीय बैंकों के लिए परिदृश्य रेटिंग घटा दी है।
मूडीज ने शुक्रवार को निजी क्षेत्र के इंडसइंड बैंक की रेटिंग को कम करने को समीक्षा में रखा है। वहीं इस चुनौतीपूर्ण समय में आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और आईडीबीआई बैंक के बारे में अपने परिदृश्य रेटिंग में कटौती की है।
हालांकि एजेंसी ने आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और आईडीबीआई बैंक की जमा को लेकर अपनी रेटिंग को पुष्ट किया है।
विशेषज्ञों का कहना है कि मौजूदा कोविड-19 संकट की वजह से बैंक सहित विभिन्न क्षेत्र प्रभावित हुए हैं। रिजर्व बैंक ने पहले ही ऋण के भुगतान पर तीन माह की रोक लगा दी है।
मूडीज ने का कि इंडसइंड बैंक की रेटिंग को घटाने के लिए समीक्षा के तहत रखना खराब होते वृहद वातावरण और वित्तीय बाजारों में उतार-चढ़ाव के बीच संपत्ति की गुणवत्ता में कमी के जोखिम को दर्शाता है।
मूडीज ने कहा कि अन्य बैंकों की तुलना में इंडसइंड बैंक का सूक्ष्म वित्त और वाहन वित्त का अनुपात कहीं ऊंचा है। मौजूदा संकट की वजह से इन ऋणों के प्रभावित होने की आशंका है।
इस बीच, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक की रेटिंग को घटाकर स्थिर से नकारात्मक कर दिया गया है। वहीं एलआईसी संचालित आईडीबीआई बैंक की रेटिंग को सकारात्मक से स्थिर कर दिया गया है।
एजेंसी ने कहा है कि परिदृश्य में बदलाव संपत्ति की गुणवत्ता में संभावित गिरावट के मद्देनजर किया गया है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising