कोविड-19: नगर निकाय अस्पताल के नर्सों ने सुरक्षात्मक उपकरणों की मांग की

punjabkesari.in Wednesday, Apr 01, 2020 - 07:33 PM (IST)

मुंबई, एक अप्रैल (भाषा) जोगेश्वरी में नगर निकाय द्वारा संचालित बालासाहेब ठाकरे अस्पताल के 18 नर्सों और चिकित्सा कर्मचारियों ने संस्थान में भर्ती कोविड-19 के रोगियों के इलाज के दौरान स्वयं को संक्रमण से बचाने के लिए जरूरी सुरक्षात्मक उपकरणों की मांग को लेकर बुधवार को एक विरोध प्रदर्शन किया।
बालासाहेब ठाकरे अस्पताल के प्रदर्शनरत चिकित्सा कर्मचारियों ने बृहन्मुंबई नगर निगम के चिकित्सा अधिकारी को संबोधित करते हुये एक पत्र लिखा।
पत्र में कहा गया है कि कोरोना वायरस से संक्रमित रोगियों और संदिग्ध मामलों के इलाज के लिए संस्थान को एक कोविड-19 अस्पताल में तब्दील कर दिया गया है।

इस पत्र में कहा गया है, ‘‘दिशानिर्देशों के बावजूद, हमें रोगियों की सेवा करते समय अपनी स्वयं की सुरक्षा के लिए आवश्यक किट उपलब्ध नहीं कराए गए। यदि हम में से कोई भी संक्रमित होता है, तो बीएमसी इसके लिए पूरी तरह से जिम्मेदार होगा।’’
मुंबई में 167 लोगों को अब तक कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है, जिनमें से 14 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency