रुपया 70 पैसे गिरकर 75.59 पर बंद

Monday, Mar 30, 2020 - 07:02 PM (IST)

मुंबई, 30 मार्च (भाषा) कोरोना वायरस संकट और शेयर बाजारों के कमजोर रहने के बीच डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को 70 पैसे टूटकर 75.59 (अस्थायी) पर बंद हुआ।
कारोबारियों के अनुसार कोरोना वायरस के चलते आर्थिक मंदी आने के डर के बीच घरेलू शेयर बाजारों में भारी बिकवाली से रुपये में टूट देखी गयी।
अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 75.17 पर खुला। बाद में इसमें गिरावट का रुख रहा। अंत में पिछले बंद स्तर के मुकाबले 70 पैसे टूटकर 75.59 (अस्थाई) पर बंद हुआ।
शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 74.89 पर बंद हुआ था। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सविर्सेस के विदेशी मुद्रा और सर्राफा विश्लेषक गौरांग सोमैया के अनुसार, ‘‘ शेयर और बांड बाजार में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की बिकवाली से रुपया दबाव में रहा। मुद्रा कारोबारियों की नजर अमेरिका के रोजगार आंकड़ों पर टिकी रहेगी। साथ ही आर्थिक आंकडों के उम्मीद से कमजोर रहने से डॉलर पर दबाव रह सकता है।’’ बीएसई सेंसेक्स 1,375.27 अंक यानी 4.61 प्रतिशत टूटकर 28,440.32 अंक पर और एनएसई निफ्टी 379.15 अंक यानी 4.38 प्रतिशत गिरकर 8,281.10 अंक पर बंद हुआ।
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या सोमवार को 1,071 को पार कर गयी। जबकि इससे मरने वालों का आंकड़ा 29 हो चुका है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising