टाटा पावर का जॉर्जिया संयंत्र चालू

Monday, Mar 30, 2020 - 03:04 PM (IST)

मुंबई, 30 मार्च (भाषा) निजी क्षेत्र की टाटा पावर ने जॉर्जिया में अपने 178 मेगावाट के शुबाखेवी पनबिजली संयंत्र का वाणिज्यिक परिचालन शुरू कर दिया।

कंपनी ने एक बयान में सोमवार को कहा कि टाटा पावर और नॉर्वे की क्लीन एनर्जी इंवेस्ट एवं इंटरनेशनल फाइनेंशियल कॉरपोरेशन ने संयुक्त उपक्रम एडजरिस्ट्सकली जॉर्जिया में 187 मेगावाट की पनबिजली परियोजना स्थापित की। इसमें से 178 मेगावाट क्षमता के संयंत्र ने काम करना शुरू कर दिया है।

कंपनी ने कहा कि बाकी बची नौ मेगावाट की क्षमता के संयंत्र को भी जल्द चालू कर लिया जाएगा। नौ मेगावाट की परियोजना का नाम स्खालटा पनबिजली परियोजना है जो पूरी शुआखेवी परियोजना का ही हिस्सा है।

टाटा पावर के मुख्य कार्यकारी और प्रबंध निदेशक प्रवीर सिन्हा ने कहा कि यह परियोजना टाटा पावर और उसके सहयोगियों के लिए एक मील पत्थर है। यह पिछले 70 साल में लगायी गयी सबसे प्रभावशाली और अहम ऊर्जा परियोजनाओें में से एक है। यह जॉर्जिया की ऊर्जा सुरक्षा को पूरा करेगी।

इस परियोजना पर करीब 50 करोड़ डॉलर का निवेश किया गया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising