स्टेट बैंक ने हरित बांड से 10 करोड़ डॉलर जुटाये

Saturday, Mar 28, 2020 - 09:48 PM (IST)

मुंबई, 28 मार्च (भाषा) भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने हरित बांड के जरिये 10 करोड़ डॉलर जुटाने की शनिवार को घोषणा की।

चालू वित्त वर्ष में यह पहला मौका है जब किसी सरकारी बैंक ने हरित बांड से पैसे जुटाये हैं।

स्टेट बैंक इससे पहले दो बार हरित बांड जारी कर 70 करोड़ डॉलर जुटा चुका है।

बैंक के चेयरमैन राजनीश कुमार ने एक बयान में कहा, ‘‘यह इस गंभीर स्थिति में देश के लिये महत्वपूर्ण सौदा है। हमारा मानना है कि इस बांड से अंतरराष्ट्रीय बांड बाजार का देश की क्षमता में भरोसा पुन: बहाल होगा।’’
ये बांड स्टेट बैंक की लंदन शाखा द्वारा 31 मार्च 2020 को जारी कर दिये जाएंगे। इन्हें सिंगापुर एसजीएक्स में सूचीबद्ध किया जाएगा।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising