आर्थिक वृद्धि पर जोखिम के रिजर्व बैंक के अनुमान से शेयर लुढ़के

Friday, Mar 27, 2020 - 01:42 PM (IST)

मुंबई, 27 मार्च (भाषा) रिजर्व बैंक के आर्थिक वृद्धि दर के मौजूदा पूर्वानुमान पर जोखिम का अंदेशा जताने के बाद शुक्रवार को दोपहर के कारोबार में घरेलू शेयर बाजार लुढ़क गये। सेंसेक्स दिन के उच्च स्तर से 1,700 अंक से अधिक नीचे चला गया था।

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने सुबह नीतिगत घोषणा करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न अनिश्चितता को देखते हुए आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान से बचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि मौजूदा परिस्थिति में पिछले अनुमान पर भी जोखिम पर मंड़रा रहे हैं।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक बढ़त में खुला था लेकिन रिजर्व बैंक की घोषणा के बाद गिर गया। दोपहर के कारोबार में यह 407.58 अंक यानी 1.36 प्रतिशत गिरकर 29,539.19 अंक पर चल रहा था। कारोबार के दौरान यह एक समय 31,126.03 अंक के उच्च स्तर पर पहुंच गया था।
इसी तरह निफ्टी भी 71.55 अंक यानी 0.83 प्रतिशत टूटकर नौ हजार अंक के स्तर से नीचे 8,569.90 अंक पर चल रहा था।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising