मूडीज ने इंडसइंड बैंक के परिदृश्य को घटाकर ‘नकारात्मक’ किया

Tuesday, Feb 11, 2020 - 08:04 PM (IST)

मुंबई, 11 फरवरी (भाषा) रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर सर्विस ने निजी क्षेत्र के इंडसइंड बैंक के परिदृश्य को ‘स्थिर’ से घटाकर ‘नकारात्मक’ कर दिया है। बैंक की संपत्ति की गुणवत्ता में और गिरावट के मद्देनजर रेटिंग एजेंसी ने यह कदम उठाया हैं
मूडीज ने नोट में कहा कि निजी क्षेत्र के बैंक की रेटिंग या साख को बीएए-3-पी-3 पर कायम रखा गया है।
बीएए3 निवेश श्रेणी में सबसे निचली रेटिंग है। यह दीर्घावधिक की ऐसी कॉरपोरेट प्रतिबद्धताओं पर आधारित होती है जिसमें जोखिम कम होता है।
नोट में कहा गया है कि संपत्ति की गुणवत्ता और गिरने की वजह से परिदृश्य को संशोधित कर नकारात्मक किया गया है।
एजेंसी ने कहा कि पिछली कुछ तिमाहियों के दौरान बैंक की संपत्ति की गुणवत्ता विशेषरूप से कॉरपोरेट खंड में और खराब हुई है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising