गैर परिवर्तनीय बांड बेचकर 1,500 करोड़ रुपये जुटा रही एलएंडटी फाइनेंस

Wednesday, Dec 11, 2019 - 07:34 PM (IST)

मुंबई, 11 दिसंबर (भाषा) एलएंडटी फाइनेंस गैर परिवर्तनीय रिण-पत्र (एनडीसी) की बिक्री के जरिये 1,500 करोड़ रुपये जुटा रही है। कंपनी इस राशि का इस्तेमाल ऋण वितरण तथा मौजूदा कर्ज की किस्तें चुकाने में करेगी।

कंपनी ने बुधवार को कहा कि इस इश्यू का मूल आकार 500 करोड़ रुपये है। इसमें एक हजार करोड़ रुपये तक जुटाने का विकल्प भी खुला रखा गया है।
कंपनी ने कहा कि पहली खेप में 36 महीने, 60 महीने और 84 महीने की परिपक्वता वाले एनडीसी की पेशकश की जा रही है। इनपर 8.25 से 8.65 प्रतिशत का ब्याज दर है।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising