डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे मजबूत

Monday, Dec 09, 2019 - 06:52 PM (IST)

मुंबई, नौ दिसंबर (भाषा) डॉलर के मुकाबले रुपये में सोमवार को शुरू में गिरावट पर विराम लगा रहा लेकिन कारोबार की समाप्ति पर यह 16 पैसे मजबूत होकर 71.04 पर पहुंच गया। कच्चे तेल के दाम में नरमी और डॉलर की विनिमय दर में विश्व की अन्य मुद्राओं की तुलना में गिरावट से रुपये पर सकारात्मक असर पड़ा।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार कच्चे तेल के दाम में नरमी तथा डॉलर सूचकांक के कमजोर होने से रुपये में तेजी रही। इसके अलावा अमेरिका-चीन व्यापार मोर्चे पर सकारात्मक गतिविधियों से घरेलू मुद्रा को बल मिला।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में अमेरिकी करेंसी के मुकाबले रुपया 71.24 पर खुला और कारोबार के दौरान यह 71.02 से 71.27 के दायरे में रहा। अंत में यह डॉलर के मुकाबले 71.04 पर बंद हुआ।

इससे पहले शुक्रवार को रुपया 71.20 पर बंद हुआ था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising