शिवसेना ने अवैध ‘घुसपैठियों’ को मताधिकार देने का विरोध किया

Monday, Dec 09, 2019 - 01:16 PM (IST)

मुंबई, नौ दिसंबर (भाषा) लोकसभा में नागरिकता (संशोधन) विधेयक सोमवार को पेश किए जाने के मद्देनजर शिवसेना ने अवैध ‘‘घुसपैठियों’’ को मतदान का कोई भी अधिकार देने का विरोध किया। बहरहाल, उसने शरणार्थी हिंदुओं को नागरिकता देने की वकालत की।

शिवसेना के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘‘अवैध घुसपैठियों को बाहर निकालना चाहिए। शरणार्थी हिंदुओं को नागरिकता दी जानी चाहिए लेकिन वोट बैंक बनाने के आरोपों को विश्राम दें और उन्हें मतदान का अधिकार न दिया जाए। क्या कहते हैं? और हां पंड़ितों का क्या, क्या वह अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद कश्मीर लौटै?’’
उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को भी टैग किया जो निचले सदन में नागरिकता संशोधन विधेयक पेश करेंगे।

राउत की टिप्पणियों को महत्वपूर्ण माना जा रहा है कि क्योंकि वह संसद में शिवसेना के मुख्य सचेतक हैं।

शिवसेना के लोकसभा में 18 सांसद हैं और वह इस विधेयक पर क्या रुख अपनाती है, इस पर करीबी नजर रखी जाएगी क्योंकि महाराष्ट्र में उसकी राकांपा और कांग्रेस के साथ गठबंधन सरकार है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising