शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 70 अंक टूटा

Monday, Dec 09, 2019 - 01:16 PM (IST)

मुंबई, नौ दिसंबर (भाषा) बैंकिंग और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में नुकसान से सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 70 अंक से अधिक टूट गया। विदेशी कोषों की निकासी से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 73.38 अंक या 0.18 प्रतिशत के नुकसान से 40,371.77 अंक पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 26.10 अंक या 0.22 प्रतिशत के नुकसान से 11,895.40 अंक पर आ गया।
इससे पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 334.44 अंक के नुकसान से 40,445.15 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी भी 96.90 अंक या 0.81 प्रतिशत के नुकसान से 11,921.50 अंक पर बंद हुआ था।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising