शुरुआती कारोबार में रुपया सात पैसे टूटा

Monday, Dec 09, 2019 - 01:16 PM (IST)

मुंबई, नौ दिसंबर (भाषा) अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में सोमवार को शुरुआती कारोबार रुपया सात पैसे टूटकर 71.27 प्रति डॉलर पर आ गया। घरेलू शेयर बाजारों की कमजोर शुरुआत और विदेशी कोषों की सतत निकासी के बीच रुपये में गिराव आई।
रुपया 71.24 प्रति डॉलर पर खुलने के बाद और नीचे 71.27 प्रति डॉलर तक गया। शुक्रवार को रुपया 71.20 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
कारोबारियों को अमेरिका-चीन व्यापार करार को लेकर नए संकेतकों का इंतजार है। इस बीच, ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.31 प्रतिशत के नुकसान से 64.19 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising