मप्र में भारी बारिश और तूफान की आशंका, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

punjabkesari.in Monday, Jun 04, 2018 - 04:28 PM (IST)

भोपाल : मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है। रविवार को हुई बारिश के बाद एक बार फिर मौसम विभाग ने राज्य में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग ने आशंका जताई है कि प्रदेश तेज हवाओं, आकाशीय बिजली और तूफान की चपेट में आ सकता है।

मौसम विभाग के अनुसार देश के कई हिस्सों में आज आंधी-तूफान और बारिश हो सकती है। विभाग ने उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, कोंकण, गोवा, सेंट्रल महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक और कोस्टल आंध्र प्रदेश में आंधी-तूफान की आशंका जताई है। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में रविवार शाम को हुई भारी बारिश और तेज तूफान ने भी जमकर तबाही मचाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Prashar

Recommended News

Related News