पानी की समस्या से परेशान ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, भोपाल-इंदौर हाइवे किया जाम

punjabkesari.in Tuesday, Jun 05, 2018 - 03:19 PM (IST)

सीहोर : मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बदल चुका है। आए दिन बारिश हो रही है। बावजूद इसके राज्य के कई इलाकों में पानी के लिए हाहाकार मची हुई है। समस्या से तंग आकर सारंगा खेड़ी गांव के लोग खाली बर्तन लेकर सड़क पर उतरे और भोपाल-इंदौर हाइवे को जाम करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

गौरतलब है कि जिले में भीषण जल संकट की स्थिति बनी हुई है। इलाके में एक सप्ताह में एक बार पानी की सप्लाई हो रही है। ग्रामीण इलाकों में लोग दो-तीन किलोमीटर दूर से पानी लाने को मजबूर है। ऐसे में समस्या से तंग आकर सरांगाखेड़ी के लोग आक्रोशित हो उठे और पानी के खाली बर्तन लेकर सड़कों पर उतर कर भोपाल-इंदौर हाइवे जाम कर दिया। यहीं नहीं ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समस्या के समाधान का आश्वासन देकर एक घंटे के बाद हाइवे खुलवाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Prashar

Recommended News

Related News