MP: पानी की सप्लाई को लेकर म्यूनिसिपल ऑफिसर को मार दी गोली

Wednesday, Jun 08, 2016 - 12:52 PM (IST)

बैतूल: एक तरफ तेज गर्म लू और दूसरी तरफ पानी संकट ने लोगों को परेशान करके रखा है। मध्य प्रदेश के बैतूल में जलसंकट इस तरह हावी हो गया कि इसके लिए किसी की जान की कीमत भी कम पड़ गई। बुधवार सुबह पानी की सप्लाई को लेकर यहां म्यूनिसिपल ऑफिसर को गोली मार दी गई।

अफसर को गोली राज्य के एक स्थानीय निवासी ने मारी। जलसंकट के मद्देनजर यहां पानी पर निषेधाज्ञा (धारा 144 ) लागू करने के साथ सरकारी और निजी निर्माण कार्यों पर रोक भी लगा दी गई है। यह निषेधाज्ञा 25 जून तक लागू रहेगी। अगर उससे पहले बारिश होती है तो ये धारा हटाई भी जा सकती है।

Advertising